Oct 1, 2008

लो मै आ गया

आखिरकार हिल हुज्जत के बाद ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आ ही गई । और वह भी समय से एक वीक पहले ताकि भारत के कन्डीशन से पुरी वाकिफ होने में मदद मिल सके । हालिया बम धमाके ने इस दौरे पर संकट के बदल गहरा दिए थे लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम हमारे देश मे है ।और उनकी मेजबानी में राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन पुरी सिद्दत से जुटी है । यही वजह है की इसको लेकर थोड़ा बिबाद भी है । लेकिन वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चीर परिचित मैदानी ज़ंग जो हमेशा से सुर्खियों मे रही है फिर एक बार जोड़ पकड़ने लगी है ।क्रिकेट प्रेमी ये सवाल करने लगे है की क्या सिडनी का इतिहास फिर दोहराया जाएगा या फिर सचिन का बल्ला फिर ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ेगा । ये सारे सवालो का जबाब तो आने वाले कुछ दिनों मे मिल ही जाएगा की आख़िर कौन किस पर भाडी पड़ता है। लेकिन इतना तो तय है क्रिकेट के इस महासमर मे रोमांच की गारंटी तो १०० फीसद है ही । ऐसे भी मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हो सचिन तेंदुलकर की चर्चा न हो ऐसा कैसे हो सकता है । येही वजह है रिक्की पोंटिंग की सेना भारत मे आते ही सचिन के लिए खास रणनीति बनाने मे जुटी है यानि भारतीय खेमे को चित करने के लिए पोंटिंग की पुरी रणनीति तेंदुलकर के आस पास ही है । और आख़िर हो भी क्यों न येही वो खिलाड़ी है जिसने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया टीम की एक बार नही कई बार नकेल कशी है चाहे मेलबोर्न का क्रिकेट ग्राउंड हो या फिर पर्थ की उछाल लेती पिच तेंदुलकर हर मैदान मे ऑस्ट्रेलिया के लिए सिरदर्द ही साबित हुए है । सचिन नाम का ये खौफ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट खिलाडियों और उनके जनमानस पर किस कदर हावी है इसका जबाब वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन फिरकी गेंदबाज शेन वॉर्न से बेहतर शायद ही कोई बता सके । सचिन के बल्लेबाजी के मुरीद सिर्फ़ दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी ही नही है बल्कि क्रिकेट के पितामह सर डाउन ब्रेडमैन भी थे और वो भी ऑस्ट्रेलिया के ही थे । अब ऐसे मे ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाडियों को सपने आ रहे है तो समझा जा सकता है । यानि सचिन के करिश्मे से डरे ऑस्ट्रेलिया टीम अपने तरकश के हर वो तीर मे शान चढाने मे लगी है जो सचिन नाम के खौफ से निजात दिला सके । भारत के अधोसित भगवान् को काबू मे रख सके । लेकिन भगवान् तो भगवान् ठहरे और ऐसे मे भगवान् के करिश्मे से किसे डर नही लगेगा । तो ऐसे मे आप तैयार रहिये क्रिकेट के इस रोमांच के जिसका आगाज ९ अक्टूबर को होने जा रहा है । जो बयानबाजी के दौर से बाहर निकल कर मैदान मे भिडेंगे तो अंजाम सब के सामने होगा । यानि आगाज और अंजाम के बीच का दौर पुरे रोमांच से भरा होगा और इसकी गवाह हम और आप ही नही पुरी दुनिया होगी ।

2 comments:

Anonymous said...

hi,
i dont know abot gentalman game named cricket . its totally nonscense to think about indian team or autralian team . they are only corporate team or you can say money making machine for their respective board . dont be senti.. its only money game ... enjoy yourself
thanks
parth

AAA said...

Australia ki team ne Bharat mein aakar khela shuru kar diya hai aor appke lekh ke mutabiq uske pahcine bhi chut rahaein hain Rajasthan cricket academy ki baat ho ya phir board president 11 ls unke match ki baat ho ab tak o koi khas karnama nahi kar paye hain. aor ye aane wale test series mein pata chal payega ki kaun kis par kitna bhari pad raha hai----halalki ab tak bina tendulkar ke hi aussies ki halat khalrab hai----aise mein Border gavaskar trophy bachane aayi Australiyayi team ka duniya ke sartaaz daun par lagi hui hai dekhna hai ki ise bachne mein kitne kaaamyaab ho pate hain